बिना यूआईडी नंबर के अब नहीं मिलेगी स्कॉलरशिप
Source: भास्कर न्यूज. | Last Updated 11:05(14/04/12)
रांची.
मेरिट कम मीन्स बेस्ड स्कॉलरशिप (2012-13) के लिए अब अल्पसंख्यक छात्रों
को यूआईडी कार्ड नंबर देना होगा। जो छात्र कार्ड नंबर नहीं देंगे, उनके
आवेदन को आपूर्ण समझ कर रद्द किया जाएगा। यह निर्देश झारखंड स्टेट ट्राइबल
को-ऑपरेटिव डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने जारी किया है। निर्देश के मुताबिक
छात्रों को अपने जिले में बने यूआईडी कार्ड नंबर फॉर्म में अंकित करना
होगा।
यह है जरूरी
अल्पसंख्यक छात्र (मुस्लिम, ईसाई, सिख, बुद्धिज्म, पारसी) जो ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लेबल पर मान्यता प्राप्त संस्थान से टेक्निकल और प्रोफेशनल कोर्स कर रहे हैं, उनके लिए मेरिट कम मीन्स बेस्ड स्कॉलरशिप 2012-13 का आवेदन निकाला गया है। इसके लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना है। आवेदन देने के लिए 50 प्रतिशत अंक, अभिभावक या माता-पिता का वार्षिक आय (2.5 लाख से ज्यादा नहीं हो) प्रमाणपत्र देना है।
यह है जरूरी
अल्पसंख्यक छात्र (मुस्लिम, ईसाई, सिख, बुद्धिज्म, पारसी) जो ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लेबल पर मान्यता प्राप्त संस्थान से टेक्निकल और प्रोफेशनल कोर्स कर रहे हैं, उनके लिए मेरिट कम मीन्स बेस्ड स्कॉलरशिप 2012-13 का आवेदन निकाला गया है। इसके लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना है। आवेदन देने के लिए 50 प्रतिशत अंक, अभिभावक या माता-पिता का वार्षिक आय (2.5 लाख से ज्यादा नहीं हो) प्रमाणपत्र देना है।