Sunday, May 27, 2012

2593 - अरे! ये तो यूआईडी कार्ड है, सड़क पर किसने फेंका?


अरे! ये तो यूआईडी कार्ड है, सड़क पर किसने फेंका?

Source: भास्कर न्यूज.   |   Last Updated 11:16(24/05/12)



रांची. दैनिक भास्कर के सुधि पाठक को गांधी चौक के समीप बुधवार को सड़क पर यूआईडी कार्ड और दर्जनों चिट्ठियां का बंडल फेंका हुआ मिला। पाठक ने इसकी सूचना भास्कर को दी। जब इस संबंध में रांची जीपीओ में बात की गई, तो पता चला कि मंगलवार को 27 नंबर बीट के डाकिया वासुदेव राम महाबीर चौक के पास साइकिल खड़ी कर चिट्ठी बांट रहे थे।

इसी क्रम में चोर ने उनकी साइकिल चुरा ली थी। साइकिल के हैंडल में उक्त थैला भी टंगा था। चोरों ने थैले को गांधी चौक के पास फेंक दिया। डाकिया वासुदेव राम ने घटना की जानकारी सीनियर पोस्ट मास्टर एमआर कवाड़कर को दी। इसके बाद कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया। फिलहाल थैला भास्कर दफ्तर में रखा है। थैले में सौ यूआईडी व दर्जनों चिट्ठियां हैं। गुरुवार को डाक विभाग को थैला सौंप दिया जाएगा।