Friday, May 17, 2013

3307 - विकलांग-नेत्रहीनों के भी नहीं बने आधार कार्ड


विकलांग-नेत्रहीनों के भी नहीं बने आधार कार्ड
Bhaskar News | May 15, 2013, 05:05AM IST
आर्टिकल


मंडाना । राज्य सरकार द्वारा बनाए जा रहे आधार कार्ड के लिए मंडानावासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से ही महिला, पुरुष व बच्चे आधार कार्ड बनाने के लिए तेज धूप में भूखे प्यासे बैठे रहते हैं। मंगलवार को दोपहर 3 बजे तक कर्मचारी शिविर में नहीं आए।

आधार कार्ड बनाने वाले ठेकेदार से बात की तो उसका कहना था कि काम करने वाले व्यक्ति नहीं मिल रहे हैं। बुधवार को सुचारू रूप से कार्य किया जाएगा। ग्रामीण शहादत हुसैन का कहना है कि चार दिन से रोजाना चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कर्मचारी नहीं आने के कारण आधार कार्ड नहीं बन रहा है। रोजाना मजदूरी छोड़कर आ रहे हैं।